कोलकाता United India' Rally में' मोदी सरकार के खिलाफ 20 दलों ने भरी हुंकार...

By Tatkaal Khabar / 19-01-2019 09:37:22 am | 9533 Views | 0 Comments
#

कोलकाता:  
पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए 19 जनवरी को कोलकाता में एक महारैली (Rally) करने जा रही हैं. उन्‍होंने विपक्षी दलों (Opposition) के नेताओं को न्योता दिया है. माना जा रहा है कोलकाता (Kolkata) के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में BJP के खिलाफ होने वाली इस रैली में 20 के दलों के नेता शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राकांपा प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद यादव, जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन, द्रमुक नेता एमके स्टालिन, अरुणांचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री गेगांग अपांग शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। शाह-मोदी की जोड़ी ने देश को तबाह कर दिया है" कुछ भी करो मोदी को सत्‍ता नहीं मिलने वाली.
उत्‍तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जो बात बंगाल से चलेगी, वह देश में दिखाई देगी" हमने गठबंधन बनाना आपसे सीखा है. 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता द्वारा आयोजित इस महारैली में मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने इस सभा के लिए एक संदेश भेजा है कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को खतरा है. संविधान के खिलाफ काम करने वाली ताकतों को हराना होगा. किसान से लेकर जवान तक, युवाओं को रोजगार से लेकर आर्थिक विकास के रास्ते पर सरकार विफल रही है. पीएम मोदी का काम समाज को तोड़ना है. वो बोलते हैं कि मैं न खाउंगा न खाने दूंगा, लेकिन इसके बावजूद वो अडानी, अंबानी को खिला रहे हैं. राफेल घोटाले में 30 हजार करोड़ का मुनाफा इन्होंने अंबानी को दिलाने का काम किया. किसान और दलित मर रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ रही है. आज 1 करोड़ 60 लाख लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ नौकरी देने का काम किया जाएगा, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने नौकरी देने के बजाय नौकरी छीन ली है. उन्होंने कहा कि मोदी जी पार्टियों को तोड़ने का काम कर रहे हैं. कर्नाटक उसका उदाहरण है. जबतक जनता का आशीर्वाद है मोदी और अमित शाह देश का संविधान बदल नहीं सकते.

 उत्‍तर प्रदेश से बसपा नेता सतीश मिश्रा बोले,  "भाजपा वोटों के लिए जनता से झूठ बोल रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है। किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक, दलितों को सताया जा रहा है"

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी बोले, "क्षेत्रीय लोगों के साथ जुड़ने और अपने राज्यों के हितों की रक्षा करने की मजबूत प्रवृत्ति है"
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, फारूक अब्दुल्ला बोले, "भाजपा लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित कर रही है। हम सभी को विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए"
यशवंत सिन्‍हा बोले, हम एक विचारधारा को हराने के लिए एक साथ आए हैं. "यह एक व्यक्ति को सत्ता से हटाने के बारे में नहीं है। हम एक विचारधारा को हराने के लिए एक साथ आए हैं।"
गुजरात से विधायक जिग्‍नेश बोले, "देश एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। भाजपा और आरएसएस को हराने के लिए सभी दलों को एक साथ आना होगा"

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम गेगांग अपांग बोले "पिछले चार साल से भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा हो रही है