सरकार के बजट से शेयर बाजार में जोश, सेंसेक्स 36,700 के पार

By Tatkaal Khabar / 01-02-2019 04:25:49 am | 13021 Views | 0 Comments
#

मोदी सरकार के आखिरी बजट से सबसे बड़ा तोहफा किसानों और मिडिल क्लास को मिला है. सरकार ने आयकर टैक्स के मोर्चे पर बड़ी राहत दी है और 5 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री कर दी है. इस खबर के बाद शेयर बाजार में भी उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी 11 हजार की तरफ बढ़ रहा है और सेंसेक्स में भी करीब 500 अंकों का उछाल देखा जा रहा है.

कैसा है बाजार का हाल
दोपहर 1 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 460.97 अंक यानी 1.27 फीसदी के उछाल के साथ 36,717.66 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 131.15 अंक यानी 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 10,962.10 पर कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स
इस समय देखें तो बजट के उत्साह से सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ मेटल सेक्टर लाल निशान में दिख रहा है. सबसे ज्यादा रियलटी सेक्टर में 3.72 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और एफएमसीजी सेक्टर में करीब 2.5 फीसदी का उछाल है.

निफ्टी के शेयरों का हाल
इस समय निफ्टी के शेयरों को देखें तो सिर्फ 11 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 38 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सबसे ज्यादा 7.85 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 7.64 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. आयशर मोटर्स 5 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग 4.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं.