सूर्य नमस्कार की तरह है नमाज, दोनों की मुद्राओं में देखने को मिलती समानता: सीएम योगी

By Tatkaal Khabar / 29-03-2017 01:57:30 am | 25901 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नमाज की तुलना सूर्य नमस्‍कार से करते हुए कहा कि नमाज सूर्य नमस्कार की ही तरह है और दोनों की मुद्राओं में कई समानताएं है. आदित्यनाथ ने सबके लिए योग की हिमायत की और साथ ही इसे विश्वव्यापी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुए. योग महोत्सव में बोलते हुए योगी ने कहा कि पीएम और पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश सौंपा है और पीएम से जो सकारात्मक सोच उन्होंने सीखी है उसी पर आगे बढ़ते हुए काम करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी सत्ता संभाले एक हफ़्ता हुआ है और उन्होंने कुछ छोटे मोटे फ़ैसले लिए हैं लेकिन जनता के हित में वो बड़े फ़ैसले लेने से नहीं हिचकेंगे.