मार्च 2020 में पीने लायक हो जाएगा गंगा का पानी: नितिन गडकरी
मेरठ। केंद्रीय परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत नदियों का साफ करने का काम तेजी से किया जा रहा है। 2020 तक गंगा का पानी पीने लायक हो जाएगा। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्दी ही इस हाई-वे पर वाहन फर्राटा भरेंगे।
मेरठ और दिल्ली के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। 25 अप्रैल से पहले यह एक्सप्रेस-वे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तर्ज पर दिल्ली-मुंबई के बीच दो लाख करोड़ की लागत से एक्सप्रेस-वे बनेगा। इससे दिल्ली से मुंबई केवल 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। नमामि गंगे योजना के तहत मेरठ की काली नदी समेत देश की 40 नदियों को 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से साफ किया जाएगा। मार्च 2020 तक गंगा का पानी पीने लायक बना लिया जाएगा।
नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में चल रहे 80 प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना के 11 हजार करोड़ रुपये के 80 प्रोजेक्ट केवल उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं। मेरठ के सभी नालों को एसटीपी से जोड़ते हुए साफ पानी को ही नदी में छोड़ा जाएगा। नालों के कचरे से मिथेन गैस निकालकर उससे मेरठ में बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल से प्रस्ताव मांगा गया है।