दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर को हमसे अलग नहीं कर सकती: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

By Tatkaal Khabar / 27-02-2019 03:07:30 am | 12844 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार भारत को तोड़ने की कोशिश करता रहा है लेकिन हमारे जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर हमारा था हमारा है और हमारा रहेगा, दुनिया की कोई भी ताकत कश्मीर को हमसे अलग नहीं कर सकती है. राजनाथ सिंह ने बुधवार को राज्य के बिलासपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आपने देखा हमारे जवानों ने कैसे करिश्माई काम किया है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान, भारत को तोड़ने की नापाक कोशिश करता रहा है. उस पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. हमारे जवानों ने उनकी (पाकिस्तान की) धरती पर जाकर वहां जो आतंकवादी ठिकाने चलाए जा रहे थे उन्हें ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है.