घर पर बनाइये स्वादिस्ट गाजर की खीर

By Tatkaal Khabar / 09-03-2019 03:43:27 am | 12658 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। आपकी न्यूज़ एवं समाज सेविका गीता पांडे द्वारा निर्मित पहली लघु फिल्म बेजुबान का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है।

सच्ची कथा पर आधारित इस फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि बेजुबान जानवर अपनी मदद के लिए ना तो हाथ फैला सकते हैं और ना ही पुकार सकते हैं। ऐसे में हमें उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। निर्माता गीता पांडे ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।फिल्म का गीत मां शेरावाली ओ मां शेरावाली भी रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस गीत ने धूम मचा रखी है। फिल्म का निर्देशन आपकी न्यूज के संपादक श्याम माहौर ने किया है। फिल्म इसी माह के अंतिम सप्ताह में दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों पर दिखाए जाने की संभावना है।