अनिल कपूर ने दामाद आनंद आहूजा के साथ शेयर की पिक , पूछा बोलो - 'दामाद कौन है?'

By Tatkaal Khabar / 18-03-2019 08:47:28 am | 14750 Views | 0 Comments
#

62 साल के अनिल कपूर सबसे यंग और एनर्जेटिक नजर आए तो उनके फैंस से सवालों की झड़ी लगा दी. हर किसी को यह जानने की उत्सुक्ता बढ़ गई कि इस उम्र में भी अनिल कपूर इतने यंग कैसे हैं. वहीं अब अनिल कपूर एक और ऐसी तस्वीर सामने आ गई है जिसने इंटरनेट पर अनिल कपूर को रियल लाइफ हीरो बना दिया है. यहां लोग पूछ रहे हैं कि दोनों में से दामाद कौन है? 

इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के पति और अनिल कपूर के दामाद आनंद आहूजा ने शेयर किया है. इसके साथ ही यह सेम एलबम अनिल कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
अनिल कपूर ने इस तस्वीर में कैप्शन भी काफी मजेदार दिया है, 'बॉयज़ डे आउट

 कहने को तो यह कैप्शन छोटा सा है लेकिन इस छोटे से कैप्शन में अनिल कपूर खुद को कम उम्र छोकरों के साथ मैच कर गए हैं