'कलंक' का गाना 'घर मोरे परदेसिया' ने बनाया रिकॉर्ड ,24 घंटे में मिले करोड़ों व्यूज
इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीधे लोगों के दिलों तक पहुंचने के लिए जाना जाता है. एक बार फिर यह बात साबित हुई है कल समाने आई आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित की जुगलबंदी से. जी हां! सोमवार को रिलीज हुआ फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' मात्र 24 घंटे में यूट्यूब पर छा गया है.
आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित की कातिलाना अदाओं से लबरेज इस खूबसूरत ने चंद ही घंटों में 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. इस गाने के वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 11 करोड़ 2 लाख 18 हजार 800 बार देखा जा चुका है.इस के वीडियो और कॉरियोग्राफी की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और वरुण धवन नजर आ रहे हैं. यह गाना रामकथा से जोड़ते हुए फिल्माया गया है. वीडियो में माधुरी दीक्षित का लीजेंडरी अंदाज बेहद आकर्षक है तो वहीं वरुण की एक्टिंग भी जानदार दिख रही है. लेकिन इन सबके बीच आलिया किसी कोहिनूर हीरे की तरह दमकती दिख रही हैं. आलिया ने पहली बार इंडियन क्लासिकल डांस के इतने शार्प स्टेप्स प्ले किए हैं.