आलिया भट्ट मानती है अपने स्टाफ परिवार का अंग
बॉलीवुड की सबसे व्यस्त हीरोइनों में से एक आलिया भट्ट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वे अपने निजी स्टाफ का बेहद ख्याल रखती हैं और उनको किसी तरह की परेशानी नहीं आने देती। आलिया को लेकर खबर मिली है कि हाल ही में उन्होंने अपनी कार के ड्राइवर के लिए मुंबई के जुहू जैसे महंगे पाश इलाके में एक फ्लैट बुक कराया है, जिसकी कीमत पचास लाख से ज्यादा बताई जा रही है। आलिया ने ये तोहफा अपने ड्राइवर को इसलिए दिया है, ताकि वे आराम से रह सकें। इससे पहले जब उनका एक स्टाफ मेंबर बीमार हुआ था, तो आलिया ने न सिर्फ एक अच्छे अस्पताल में उनका इलाज कराया था, बल्कि वे खुद उनको देखने कई बार अस्पताल गई थी।
जाहिर है कि इलाज का सारा खर्चा भी आलिया ने खुद उठाया था। आलिया अपनी टीम को लेकर अक्सर कहती हैं कि उनका स्टाफ उनकी जिंदगी का हिस्सा है और वे सबको अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। आलिया हमेशा अपने स्टाफ के लोगों का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करती हैं और उनको तोहफे भी देती हैं।