कलंक दूसरा गाना 'फर्स्ट क्लास' हुआ रिलीज
कलंक बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हाल ही में इसका दूसरा गाना 'फर्स्ट क्लास' रिलीज हुआ है। यह एक डांस नंबर है, जिसमें वरुण धवन की मस्ती दिखाई गई है। इस सॉन्ग में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की डांस केमिस्ट्री दिख रही है। कियारा इसमें कैमियो कर रही हैं। गानों को देखकर ये काफी कैची और डांस नंबर लग रहा है। हम आपको बताते हैं 'फर्स्ट क्लास' की 5 खास बातें -
आलिया भट्ट की शादी से हुई गाने की शुरुआत
कलंक का दूसरा गाना फर्स्ट क्लास भले ही वरुण धवन और कियारा आडवाणी का है, लेकिन इसकी शुरुआत में जहां आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के किरदारों की शादी दिखाई जाती है, वहीं आखिर में माधुरी दीक्षित मुस्कुराते हुईं दिखती हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रिलीज हुए गाने 'घर मोरे परदेसिया' में आलिया और माधुरी की जुगलबंदी थी और वरुण की कुछ झलकियां दिखाई दी थीं।