मुंबई इंडियंस के इस युवा गेंदबाज की तारीफ की युवराज सिंह ने

By Tatkaal Khabar / 26-03-2019 02:17:59 am | 11614 Views | 0 Comments
#

बेंगलुरु। मुंबई इंडियंस के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने टीम के युवा गेंदबाज रसिक सलाम की सराहना करते हुए कहा कि वे अगले दो-तीन सालों में स्पेशल खिलाड़ी बन जाएंगे।

युवी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिक पूरे नियंत्रण और ठंडे दिमाग के साथ स्विंग गेंदबाजी करते हैं। वे नेट्स पर भी गेंद स्विंग करते हैं इसके चलते हर बल्लेबाज उनका सामना करना चाहता है। उन्होंने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

युवी ने कहा, मेरा मानना है कि पहले मैच के लिहाज से उन्होंने शानदार तरीके से दबाव को सहन कर गेंदबाजी की। उन्होंने इंटरनेशनल मैच के समान प्रदर्शन किया। मेरा मानना है कि वे अगले 2-3 दिन में स्पेशल खिलाड़ी बन जाएंगे।