कोलकाता / पंजाब : KKR: 73/2, 8 ओवर में 70 पार KKR
कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर आईपीएल के 12 वें सीजन का छठा मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स XI पंजाब (KXIP) के बीच खेला जा रहा है. KXIP ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है. पंजाब की टीम इस मैच में 4 बदलाव के साथ उतरी है। KKR के लिए क्रिस लिन और सुनील नारायण पारी की शुरुआत की. लेकिन 36 रन जोड़ने तक दोनों ही बल्लेबाज पविलियन लौट गए.
पंजाब के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिया है. क्रिस लिन को 10 रन पर मोहम्मदद शमी ने आउट किया. सुनील नारायण को विलजोइन ने 24 रन पर आउट किया. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. किंग्स इलेवन ने पिछले मैच की टीम में चार बदलाव करके डेविड मिलर, हार्डस विलजोन, वरूण चक्रवर्ती और एंड्रयू टाये को निकोलस पूरान, सैम कुरेन, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान की जगह उतारा है. केकेआर टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया.