IPL 2019, CSKvRR: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

By Tatkaal Khabar / 31-03-2019 03:59:26 am | 11695 Views | 0 Comments
#

चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के बारहवें मैच में टॉस जीत कर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि चेन्नई ने हरभजन सिंह की जगह मिशेल सेंटनर को मौका दिया है.IPL 2019 CSKvRR            -XIमौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी.दूसरी तरफ राजस्थान की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल (27 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर और कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए थे. बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने विषम परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन किया है. अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिह, इमरान ताहिर और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने पिछले दोनों मैच में गजब का प्रदर्शन किया है. ताहिर और ब्रावो ने पिछले दो मैचों में दो-दो जबकि हरभजन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं.चेन्नई का विकेट पिछले मैच में स्पिनरों के लिए मददगार रही थी और धोनी जडेजा, ताहिर और हरभजन की तिकड़ी के साथ एक बार फिर मैदान में उतर सकते हैं. बल्लेबाजी में शेन वाटसन, केदार जाधव, ब्रावो और धोनी के जरिये चेन्नई किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है.प्लेइंग इलेवन:चेन्नई: एस वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी, डी ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सेंटनर, इमरान ताहिर.राजस्थान: अंजिक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टाक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी.