RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला
IPL2019 का 14वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। राजस्थान और बैंगलोर की टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं। ये दोनों एक-दूसरे को पछाड़कर टूर्नमेंट में अपना खाता खोलना चाहेंगी। इस सीजन में अभी तक दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।रॉयल्स की टीम करीब पहुंचने के बाद भी जीत नहीं सकी है। वहीं बैंगलोर की टीम में कई बड़े सितारे हैं लेकिन वह अपेक्षाकृत खेल नहीं दिखा पाई हैं। मंगलवार को दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेंगी।
कप्तान विराट कोहली ने माना था कि सनराइजर्स के खिलाफ हार सबसे बुरी हार में शामिल थी।
टीम के पास कप्तान कोहली के अलावा एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली और शिमरॉन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन वह अंक नहीं जुटा पाई है।प्लेइंग-XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोईन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षदीप नाथ, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्रच हल, मोहम्मद सिराजराजस्थान रॉयल्स
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिनी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, वरुण आरोन