KXIP vs DC : सैम करन ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
मोहाली: आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर सैम करन ने कहा कि उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह हैट्रिक लेने में कामयाब हुए हैं। बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज का आईपीएल में यह पहला साल है। उन्होंने सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स पर 14 रन की रोमांचक जीत दिलाई।
20 वर्षीय ऑलराउंडर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। करन आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने। उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। तब उनकी उम्र 22 साल थी।
सैम करन ने सोमवार को 11 रन देकर चार विकेट झटके और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद करन ने कहा, 'मुझे हैट्रिक के बारे में बिलकुल भी नहीं पता था। जब हम मैच जीते तब एक खिलाड़ी ने आकर बताया कि आपने हैट्रिक ली है। मुझे बिलकुल नहीं पता था कि यह कारनामा करने में सफल हुआ हूं।'
जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर स्वर्गीय केविन करन के बेटे और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर टॉम करन के छोटे भाई सैम की बचपन से ही क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी रही है। किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल की जगह सैम करन को मौका दिया था। गेल पीठ दर्द के कारण मुकाबले में नहीं खेले। करन ने विस्फोटक गेल की जगह भरने का दम दिखाया। उन्होंने 10 गेंदों में 20 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जमाया।