सीएम योगी ने दी सुकमा घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि, यूपी के दो शहीदों के परिजनों को 30-30 लाख की आर्थिक सहायता का निर्णय..

By Tatkaal Khabar / 25-04-2017 04:56:53 am | 9529 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 25 अप्रैल, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में सुकमा (छत्तीसगढ़) की घटना में शहीद सी0आर0पी0एफ0 जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मंत्रिपरिषद द्वारा जवानों पर हुए इस कायराना हमले की भत्र्सना भी की गयी।
मंत्रिपरिषद द्वारा उत्तर प्रदेश के 02 शहीदों के0पी0 सिंह (एटा) तथा मनोज कुमार (मुजफ्फर नगर) के परिवारों को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का निर्णय भी लिया गया।
प्रदेश सरकार की तरफ से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना तथा गन्ना विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा जनपद मुजफ्फर नगर में शहीद मनोज कुमार के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। पशुधन मंत्री एस0पी0 सिंह बघेल तथा खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग एटा में शहीद के0पी0 सिंह के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे।