लोकसभा चुनाव 2019: 'देश के महात्‍यौहार' के लिए चुनाव आयोग तैयार, वोटर्स के लिए बुकलेट जारी

By Amitabh Trivedi / 06-04-2019 03:55:55 am | 43643 Views | 0 Comments
#

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। देश में सात चरणों के तहत आम चुनाव संपन्‍न होना है, जिसमें पहले चरण के तहत होने वाली वोटिंग में महज 5 दिन रह गए हैं। आम चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इस बीच निर्वाचन आयोग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम कदम उठा रहा है।

आम चुनाव को 'देश का महात्‍यौहार' करार देते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्‍य से एक जानकारी एवं सहायता पुस्तिका भी जारी की है, जिसमें योग्‍य मतदाताओं को पंजीकरण से लेकर अन्‍य तमाम तरह की जानकारियां दी गई हैं। 'कोई मतदाता न छूटे' के स्‍लोगन के साथ चुनाव आयोग ने इस पुस्तिका में बताया है कि वोटर बनने की योग्‍यता क्‍या है और पहली बार वोटर की योग्‍यता हासिल करने वाले लोगों को अपना मतदाता पहचान-पत्र बनवाने के लिए क्‍या करना चाहिए।
 मतदाताओं को इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतदान कैसे करें, इसकी जानकारी भी दी गई है। साथ ही वीवीपैट को लेकर भी बताया गया है, जिसका इस्‍तेमाल इस बार आम चुनाव में व्‍यापक पैमाने पर पहली बार किया जा रहा है।