IPL 12, KKR vs DC, : शुभमन ने लगाया दूसरा अर्धशतक, नितीश राणा 11 रन बनाकर आउट
नई दिल्ली:
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है, संदीप लमिछाने की जगह कीमो पॉल को शामिल किया गया है. वहीं कोलकाता की टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है.
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था. हालांकि, आज होने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता की पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.
Apr 12, 2019 21:02 (IST)
क्रिस मॉरिस आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर 1 रन लेकर शुभमन गिल ने अपनी दूसरी आईपीएल फिफ्टी पूरी की. शुभमन गिल ने यह अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. तीसरी गेंद पर नीतिश राणा ने डीप मिड लेग की तरफ छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर मॉरिस ने राणा को बोल्ड मारकर कोलकाता को तीसरा झटका दिया.
Apr 12, 2019 20:57 (IST)
अक्षर पटेल एक बार फिर गेंदबाजी के लिए वापस आए हैं. शुभमन गिल धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने कदमों का सहारा लेते हुए सामने की ओर बड़ा थक्का लगाया. इस ओवर से कोलकाता ने 9 रन बटोरे.
12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 86/2
Apr 12, 2019 20:55 (IST)
अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं इशांत शर्मा, इस ओवर में 2 वाइड के साथ इशांत ने 5 रन दिए. इसके साथ ही इशांत ने दिल्ली के लिए आज 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट झटका और एक ओवर मेडन भी निकाला.
11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 77/2
Apr 12, 2019 20:48 (IST)
कीमो पॉल अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, कोशिश होगी की इस ओवर में वह ज्यादा रन न दें, हालांकि इस ओवर में बहुत ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुए. इस ओवर में भी कोलकाता की टीम बिना किसी बाउंड्री की मदद के 8 रन लेने में कामयाब रही.
10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 72/2
Apr 12, 2019 20:44 (IST)
उथप्पा के आउट होने के बाद नितिश राणा आए हैं बल्लेबाजी करने, रबाडा का बेहद कामयाब ओवर यहां पर, इस ओवर से सिर्फ 2 रन ही आए और रॉबिन उथप्पा का विकेट भी.
9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 64/2
Apr 12, 2019 20:39 (IST)
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कगिसो रबाडा को फिर से बुलाया गया है, आते ही रबाडा ने कोलकाता की टीम को दूसरा झटका दिया है, रबाडा ने उथप्पा को 28 रन के स्कोर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया. इसी के साथ स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हो गया है.
Apr 12, 2019 20:36 (IST)
8वें ओवर के लिए अक्षर पटेल को एक बार फिर बुलाया गया है, एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए पिछले ओवर में जो रनों की बाढ़ आई थी उस पर वो लगाम लगाने में कामयाब रहे, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए.
8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 62/1
Apr 12, 2019 20:35 (IST)
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कीमो पॉल को बुलाया गया है और पॉल ने दूसरी गेंद नो बॉल फेंकी. फ्री हिट पर पहले रॉबिन उथप्पा ने पारी का पहला छक्का लगाया और फिर चौथी गेंंद पर शुभमन गिल ने चौका जड़ा. बहुत महंगा ओवर दिल्ली के हिसाब से 17 रन आए, इस ओवर में कोलकाता के 50 रन भी पूरे हो गए.
7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 58/1
Apr 12, 2019 20:32 (IST)
पावरप्ले के आखिरी ओवर के लिए अक्षर पटेल को बुलाया गया है, अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 1 ही रन दिया. पावरप्ले खत्म हुआ और 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 41/1
Apr 12, 2019 20:31 (IST)
दूसरे छोर से इशांत शर्मा को बुलाया गया है और वह अपना तीसरा ओवर फेंक रहे हैं, शुभमन गिल ने इस ओवर में इशांत की गेंदों पर अपना जौहर दिखाया और पहली और तीसरी गेंद पर 2 चौके लगाए. इस ओवर में कोलकाता की टीम ने 11 रन बटोरे.
5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 40/1
Apr 12, 2019 20:30 (IST)
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए कगिसो रबाडा को बुलाया गया है, रबाडा के इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने आक्रमण की जिम्मेदारी लेते हुए दूसरी, चौथी और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. कोलकाता के लिए इस ओवर से 12 रन आए.
4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 29/1
Apr 12, 2019 20:28 (IST)
इशांत शर्मा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. दोनों बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए इशांत की गेंद को, हालांकि आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने स्क्वॉयर ऑन साइड पर बेहतरीन शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर में 6 रन आए कोलकाता के लिए.
3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 17/1
Apr 12, 2019 20:26 (IST)
दूसरे ओवर की शुरुआत क्रिस मॉरिस ने की और अभी-अभी बल्लेबाजी करने शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर न सिर्फ पारी का खाता खोला बल्कि आज के मैच का पहला चौका भी जड़ा. तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने पारी का दूसरा चौका लगाय. इस ओवर में 11 रन हासिल किए कोलकाता की टीम ने.
2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 11/1
Apr 12, 2019 20:23 (IST)
इशांत शर्मा ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए पहले ओवर में न सिर्फ सफलता दिलाई बल्कि मेडन ओवर भी डाला. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 0/1
Apr 12, 2019 20:22 (IST)
कोलकाता के लिए जो डेनली और रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने आए हैं और दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. पहली ही गेंंद पर अपना पहला मैच खेलने आए जो डेनली गोल्डन डक का शिकार हुए और दिल्ली की टीम को पहली सफलता हासिल हुई.
Apr 12, 2019 19:37 (IST)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल.
Apr 12, 2019 19:37 (IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्ग्यूसन और जो डेनली.
Apr 12, 2019 19:36 (IST)
वहीं कोलकाता के लिए दिनेश कार्तिक को टॉस में हार का सामना करना पड़ा. टीम में लॉकी फर्ग्यूसन, जो डेनली और कार्लोस ब्रैथवेट की वापसी हुई है जबकि सुनील नरेन, हैरी गर्नी और क्रिस लिन को बाहर बिठाया गया है.
Apr 12, 2019 19:33 (IST)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है. टीम में कीमो पॉल की वापसी हुई है और संदीप लमिछाने को बाहर बिठाया गया है.
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है। उसके पास रबादा के अलावा क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
दिल्ली भी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और टीम चाहेगी कि उसके बल्लेबाज यहां भी शानदार प्रदर्शन करें।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
वहीं दूसरी तरफ रबादा इस समय लीग में 11 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर कामय हैं।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
मैच में एक बार फिर सबकी नजरें रसेल बनाम कगिसो रबादा पर होंगी। रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं। उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम उस समय मैच में शीर्षक्रम के विफल रहने के बाद मध्यक्रम भी ढेर हो गई थी और अब दिल्ली के खिलाफ टीम को इससे बचना होगा।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
कोलकाता की टीम चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसेल के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी थी और चेन्नई ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Apr 12, 2019 18:29 (IST)
वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Apr 12, 2019 18:28 (IST)
टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर काबिज है।
Apr 12, 2019 18:28 (IST)
दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से मात दी है, उससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।
Apr 12, 2019 18:28 (IST)
आंकड़ों के लिहाज से भी कोलकाता दिल्ली पर भारी दिखाई दे रहा है। कोलकाता ने इस सीजन में अब तक छह मैचों में चार जीते हैं जबकि दो में ही उसे हार मिली है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
Apr 12, 2019 18:28 (IST)
हालांकि, आज होने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता की पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। कोलकाता को अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के साथ साथ घरेलू दर्शकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है।
Apr 12, 2019 18:28 (IST)
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था।