WORLD CUP 2019: वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम के उप कप्तान बने क्रिस गेल

By Tatkaal Khabar / 07-05-2019 03:04:07 am | 15800 Views | 0 Comments
#

 वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप 2019 के लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम का उप कप्तान बनाया है. 

जबकि वेस्टइंडीज की पहले ही जेसन होल्डर को कप्तानी में 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का ऐलान कर चुका है.

वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम का उपकप्तान बनने पर क्रिस गेल ने भी बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है.

क्रिस गेल ने टीम का उपकप्तान बनाएं जाने पर कहा कि किसी भी फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है.

गेल ने आगे कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान और बाकी खिलाड़ियों का समर्थन करू.

यह शायद सबसे बड़ा विश्व कप होगा. इसलिए उम्मीद भी काफी बड़ी होंगी और मुझे पता है कि वेस्टइंडीज के लोगों के लिए हम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे.

क्रिस गेल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. गेल के इस फैसले के बारे में बोर्ड पहले ही जानकारी दे चुका है.

वेस्‍टइंडीज की 15 सदस्‍यीय विश्व कप टीम: 

जेसन होल्डर (कप्‍तान), क्रिस गेल (उप कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, केमर रोच, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एशले नर्स, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमेयर, शाइ होप, ओशाने थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, एविन लुईस.