Cricket World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका से होगी भारत की पहली भिडंत

By Tatkaal Khabar / 15-05-2019 03:15:10 am | 11785 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का महासंग्राम शुरू होने में महज 15 दिन बाकी हैं. ऐसे में विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 30 मई को केनिंगटन ओवल लंदन में खेला जाएगा. ये क्रिकेट विश्व कप का 12वां आयोजन है. इस बारहवें वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया गया है. भारत के दृष्टिकोण के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये वर्ल्ड कप काफी अहम है. क्योंकि टीम इंडिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर 1983 का इतिहास दोहराएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया अपने मुकाबले किन टीमों के खिलाफ किन-किन मैदानों पर खेलेगी.

भारतीय टीम 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. जहां टीम इंडिया का ये पहला मुकाबला होगा वहीं दक्षिण अफ्रीका का ये तीसरा मैच होगा. भारत से पहले साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ अपने मैच खेल चुकी होगी.