ATM कार्ड की वजह से Viral हुई सुहाना की सेल्फी

By Tatkaal Khabar / 06-06-2019 02:58:15 am | 17676 Views | 0 Comments
#

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में सुहाना ने एक बोल्ड स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनी हैं और अपने बाल बांध रखे हैं।Image result for    WITH ATM CARDखुद में डूबी हुईं सुहाना अपने मोबाइल से मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही है। सुहाना ने गले में एक पतली सी डिजाइनर चैन और हाथ में मैचिंग ब्रेसलेट पहन रखा है। बेशक सुहाना खान इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।Related imageलेकिन, फैंस का ध्यान सुहाना खान की खूबसूरती से ज्यादा उनके मोबाइल कवर में रखे एटीएम कार्ड ने खींचा है। हालांकि, सुहाना खान की तस्वीर कहां ली गई है फिलहाल ये क्लीयर नहीं है।