केरल में दस्तक देगा मानसून, झमाझम बारिश की संभावना
उत्तर मध्य भारत में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं दूसरी ओर आज मानसून केरल में दस्तक देने जा रहा है. हालांकि उत्तर-मध्य भारत को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. IMD यानि भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मानसून शनिवार को केरल पहुंच सकता है.केरल तट से टकराने के बाद ही मानसून देश के अन्य हिस्सों में पहुंचकर बारिश करता है. हालांकि, इससे पहले मौसम विभाग ने मानसून के पांच से छह दिन की देरी से पहुंचने की बात कही थी. जिसके मुताबिक मासून आज यानि 7 जून को केरल तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में केरल में मानसूनी बारिश हो सकती है. केरल पहुंचने के दो दिन बार मानसून उत्तर-पूर्व में दस्तक देगा. आईएमडी प्रमुख डी शिवानंद पई ने बताया कि दक्षिण से लेकर उत्तर भारत में मानसून पांच से सात दिनों की देरी से पहुंचेगा.