वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण RBI बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची , गवर्नर भी रहे उपस्थित

By Tatkaal Khabar / 08-07-2019 01:53:20 am | 20931 Views | 0 Comments
#

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitaramana) बजट में राजकोषिय घाटे ( fiscal deficit) कम करने को लेकर सरकार के प्रयासों समेत अनेक मुद्दों पर रिजर्व बैंक के साथ  महत्वपूर्ण बैठक की है। वित्त मंत्री (finance minister) ने भरोसा जताया है कि राजकोषीय घाटा को जीडीपी के 3.3 प्रतिशत रखने में सफलता मिलेगी।


वित्त मंत्री की इस बैठक में रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने हिस्सा लिया। जिसमें आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त सचिव सुभाष चंद्र उपस्थित हुए। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस अवसर पर कहा कि रिजर्व बैंक सॉवरेन बांड को जारी करने पर विचार कर रहा है। जिसके लिए सरकार के साथ विचार विमर्श किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ब्याज दर में कटौती के लाभ के प्रसार में अब कम समय लग रहा है।

केंद्र सरकार ने 200-21 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 3 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य रखा है। हालांकि फरवरी में पेश किये अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा 3.4 प्रतिशत था। 5 जुलाई को पेश बजट में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपया अधिक राजस्व मिलने का अनुमान लगाया है।