MLA चैम्पियन को BJP ने 'तमंचे पर डिस्को' करने पर पार्टी से किया निलंबित

By Amitabh Trivedi / 11-07-2019 03:08:35 am | 11909 Views | 0 Comments
#

तमंचे पर डिस्को करने उत्तराखंड के विधायक चैम्पियन को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया. उत्तराखंड से बीजेपी के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का रिवॉल्वर लेकर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. बीजेपी ने चैम्पियन को स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया. इससे पहले भी पार्टी ने उन्हें तीन महीने के लिए अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया था, लेकिन अब चैम्पियन ने एक बार फिर से नए विवाद को जन्म दे दिया.चैम्पियन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें वह चार रिवाल्वर हाथों में लेकर डांस करते नजर आए. ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. उसके बाद बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.

खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन उस वीडियो में बॉलीवुड के गाने पर नाचते रिवॉल्वर के साथ डांस करते दिख रहे थे. साथ ही उनके कंधे पर कार्बाइन लटकी नजर आ रही थी. यही नहीं वीडियो में वह गिलास से शराब पीते दिख रहे हैं साथ ही उनके समर्थक उनके लिए तालियां बजाते नजर आ रहे थे.