PM मोदी का सख्त संदेश, कहा संसद में रोस्टर ड्यूटी में उपलब्ध नहीं तो उसी शाम शिकायत

By Tatkaal Khabar / 16-07-2019 03:17:07 am | 14135 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के सभी मंत्रियों को कड़ा संदेश दिया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान कहा कि संसद में जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते उन मंत्रियों की उसी शाम उनसे शिकायत की जाए। प्रधानमंत्री ने कहा राज्यसभा और लोकसभा में मंत्रियों की 2-2 घंटे के लिए ड्यूटी लगती है, उन्होंने कहा कि आप मुझे नाम बताएं कि कौन ड्यूटी में नहीं जाता।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सांसदों से भी अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसदों को राजनीति से हटकर काम करना चाहिए, उन्होंने कहा की मौजूदा जलसंकट के लिए काम करना चाहिए, अपने क्षेत्र में अधिकारियों के साथ बैठकर जनता की समस्याओं पर बात करनी चाहिए।