सीएम कुमारस्वामी की कल अग्निपरीक्षा, BSP विधायक होंगे शामिल
कर्नाटक में सियासी संकट जारी है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहुमत साबित करेंगे. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने विधायक एन. महेश को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. एन. महेश बसपा से एकमात्र विधायक हैं.वहीं विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी एन. महेश विधानसभा से नदारद थे. फ्लोर टेस्ट सोमवार को होने वाला है, लेकिन इससे पहले रविवार को कांग्रेस और बीजेपी की विधायक दल की बैठक हुई. वहीं सीएम कुमारस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चर्चा हो गई है.
बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस येदियुरप्पा ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार का अंतिम दिन होगा