गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी सांसदों की संसद में मौजूद रहने की अपील

By Tatkaal Khabar / 30-07-2019 02:47:14 am | 11859 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पार्टी के सभी सांसदों को मसौदा कानूनों के समर्थन के लिए संसद में अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा. एक सूत्र ने कहा कि शाह का यह निर्देश भाजपा की संसदीय दल की बैठक के दौरान आया है. यह बैठक लोकसभा में इंडियन मेडिकल काउंसिल (संशोधन) विधयेक 2019 के पारित होने के एक दिन बाद हुई.

सूत्र ने कहा कि गृहमंत्री ने जोर दिया कि सरकार द्वारा लाए गए किसी भी विधेयक के पारित होने के दौरान भाजपा के सदस्यों की संख्या अधिकतम होनी चाहिए. भाजपा के लोकसभा में अकेले 303 सदस्य हैं, जबकि इसके सहयोगियों के करीब 50 सदस्य हैं. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि संसद ने अब तक 15 विधेयक पारित किए हैं. मंत्री ने कहा, "छह विधेयक ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ लोकसभा से पारित किया गया है और इन्हें राज्यसभा से मंजूरी मिलनी है. चार विधेयक राज्य सभा से पारित हुए हैं, जिसे अभी लोकसभा से मंजूरी मिलनी है."

उन्होंने कहा कि 11 अन्य विधेयक अभी भी लंबित हैं और आगामी दिनों में लोकसभा सत्र के दौरान दोनों सदनों में रखे जाएंगे, जिसे 7 अगस्त तक विस्तार दिया गया है. यह सत्र 17 जून से शुरू है और 26 जुलाई को समाप्त होना था