Artical 370 हटने से सुषमा स्‍वराज का सपना पूरा हुआ : प्रधानमंत्री मोदी

By Tatkaal Khabar / 13-08-2019 03:04:42 am | 12250 Views | 0 Comments
#

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, सुषमा जी के जीवन के अनेक पहलू थे, अनेक पड़ाव थे. उन्‍होंने हर काम को जी जान से किया. सुषमा जी ने हर काम अनुशासन के साथ किया.
 

पीएम मोदी ने कहा, सुषमा जी हमेशा अनुच्छेद 370 के बारे में बात करती थी और जब जम्‍मू-कश्‍मीर से इसे हटाया गया तो उन्‍हें काफी खुशी हुई. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के हटने से सुषमा जी का सपना पूरा हुआ. मालूम हो सुषमा स्‍वराज ने अपने आखिरी ट्वीट में अनुच्‍छेद 370 हटाये जाने को लेकर केंद्र सरकार को बधाई दी थी.

 पीएम मोदी ने कहा, सुषमा जी के मन मंदिर में कृष्‍ण बसते थे. वो कृष्ण की भक्त थीं और जब भी मुझे मिलती तो 'जय श्री कृष्णा' बोल कर अभिवादन करती थीं, मैं 'जय द्वारकाधीश' बोलकर जवाब देता था. उनके साथ एक निकट साथी के रूप में काम करते हुए, अनेक घटनाओं के हम साक्षी हैं. जो भी काम मिले उसे जी-जान से करना और व्यक्तिगत जीवन में बहुत ऊंचाई हासिल करने के बाद भी करना. कार्यकर्ताओं के लिए इससे बड़ी प्रेरणा नहीं हो सकती.