मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के माध्यम से आरोग्य कार्ड (प्लास्टिक कार्ड) वितरित कराकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिलाया जाये योजना का लाभ: मुख्य सचिव

By Tatkaal Khabar / 16-08-2019 02:37:34 am | 11051 Views | 0 Comments
#

योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र गरीब एवं जरूरतमंदों तक 
पहुंचाने हेतु कराया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार: मुख्य सचिव

जिलाधिकारियों द्वारा चेकलिस्ट के आधार पर योजना की 
जनपद स्तर पर समीक्षा की जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ: 16 अगस्त, 2019

 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक योजना का लाभ पात्र हर गरीब एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाये। उन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार समीक्षा कर योजना के क्रियान्वयन में और अधिक गति लाने हेतु सार्थक प्रयास सुनिश्चित करें। 
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को संचालित कर रही संस्था स्टेट एजेन्सी फाॅर काम्प्रीहेन्सिव हेल्थ एण्ड इन्टीग्रेटेड सर्विसेज, साचीज (ै।ब्भ्प्ै) की 9वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत क्लेम्स की संख्या एवं गोल्डन कार्ड की संख्या बढ़ाने हेतु व्यापक कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में स्थापित निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों को योजना से जोड़ने के लिए उनके प्रबन्धकों से व्यक्तिगत स्तर पर सम्पर्क करते हुए उन्हें भी इस लोक कल्याणकारी योजना के सहभागी बनाने के सार्थक प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किया गया है ऐसे चिन्हित परिवारों को भी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भांति आरोग्य कार्ड (प्लास्टिक कार्ड) वितरित कर उन्हें योजना के प्रति जागरूक किया जाए। 
बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री देवेश चतुर्वेदी ने बताया गया कि योजनान्तर्गत अब तक 39,94,993 लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उन्हें गोल्डन कार्ड वितरित कराये जा चुके हैं तथा प्रदेश में अब तक 1.54 लाख लाभार्थियों द्वारा निःशुल्क इलाज कराया जा चुका है।
 बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 8.45 लाख ऐसे परिवार भी चिन्हित किये गये, जिनका नाम एस0ई0सी0सी0 2011 की पात्रता सूची में किन्हीं कारणों से छूट गया है और वह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभों से वंचित हो गये उन्हें राज्य सरकार द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान’’ के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा अपने व्यय पर योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के संचालन एवं अनुश्रवण हेतु 24ग7 डेडिकेटेड काॅल सेन्टर (टोल फ्री हेल्प लाइन नं0-1800-1800-4444) की स्थापना की गयी है, जिसके माध्यम से लाभार्थियों का नियमित फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है एवं संदिग्ध मामलों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। 
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।