नए भारत में थकने और रुकने का सवाल ही नहीं:पेरिस से PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 23-08-2019 04:21:03 am | 12433 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि अच्छी दोस्ती का मतलब सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देना है। भारत और फ़्रांस के बीच संबंध सैकड़ों साल पुराने' हैं। हमारी दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं, बल्कि लिबर्टी, इक्वलिटी और फ्रेटरनिटी के ठोस आदर्शों पर टिकी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछले पांच सालों में कुछ ऐसे लक्ष्य रखे जो पहले नामुमकिन माने जाते थे। नए भारत में थकने और रुकने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यूनेस्को मुख्यालय में कहा कि नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जनता के धन की लूट और आतंकवाद पर शिकंजा कस रहा है। भारत 2030 के लिए तय किए जलवायु परिवर्तन के अधिकतर लक्ष्यों को अगले डेढ़ साल में हासिल कर लेगा।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के सफर पर निकलने वाला है। आज मैं आपसे नम्रता से कहना चाहता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल चुके हैं, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के प्रयासों से भारत तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।