फासीवादी ताकतों ने मुझे आइटम गर्ल बना दिया, विवादित बयान पर आजम खान की सफाई
भारतीय सेना पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल के बाद आजम खान ने सफाई दी है. आजम ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया. आजम खान ने अपने बचाव में कहा है कि मैंने सेना पर रेप का आरोप नहीं लगाया है. आजम खान ने कहा कि देश का दलित-मुसलमान परेशान है. मैं फासीवादी ताकतों का आइटम गर्ल बन गया हूं.
आजम खान ने कहा कि बीजेपी के लिए मैं नफरत का एजेंडा हूं. मेरे खिलाफ नफरत फैलाकर बीजेपी को वोट मिलते हैं. मुझसे प्यार कीजिए, नफरत मत कीजिए.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आजम कहते नजर आ रहे हैं, दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए. उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, सिर से नहीं थी, पैर से नहीं थी, जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी, वे उसे काटकर ले गए.
आजम खान का बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमलों में भी शहीद सुरक्षाकर्मियों के प्राइवेट पार्ट्स काटने की खबरें सामने आई थीं. इस भीषण हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे.