चीन ने भारत को दी धमकी, कहा-इतिहास से ले सबक
सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच चीन ने भारत को इतिहास से सबक लेने की धमकी दी है। चीन के रक्षा मंत्रालय के सूचना कार्यालय के उप निदेशक और प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने एक सवाल के जवाब में इशारों इशारों में 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुये कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय सेना इतिहास से सबक लेगी।
कर्नल वू की यह प्रतिक्रिया उस सवाल पर आई जिसमें भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। जनरल रावत ने कहा था कि भारत चीन, पाकिस्तान और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना प्रमुख से ऐसी टिप्पणी बेहद गैरजिम्मेदार है। हमें उम्मीद है कि भारतीय सेना का यह व्यक्ति इतिहास से सीख लेकर ऐसे उकसाने वाली टिप्पणी नहीं करेगा। वहीं दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच ताजा विवाद तभी सुलझ सकता है जब भारतीय सेना इस क्षेत्र से वापस जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने सिक्किम के डोका ला में भारतीय सेना की घुसपैठ का दावा करते हुये तस्वीरें दिखाईं।