टीम इंडिया ने महिला विश्व कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की
डर्बी में खेले जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम की शानदार शुरूआत हुई है। अभी तक ये खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 23 ओवर में 124 रन बना लिए हैं। भारत के लिए अभी स्मृति मंधाना शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं। स्मृति मंधाना ने केवल 45 गेंद पर अर्धशतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ सबसे तेजी से अर्धशतक बनानें वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति मंधाना के अलावा महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की कौशल्या गजसिंघे ने सबसे तेज अर्धशतक इंग्लैंड टीम के खिलाफ बनाया है।
कौशल्या गजसिंघे ने 40 गेंद पर अर्धशतक जमाया था। इसके साथ - साथ न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर एमी सैटरथवेट ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 60 गेंद पर अर्धशतक जमाया था।
स्मृति मंधाना ना सिर्फ दूसरी सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी बल्कि भारत के तरफ से भी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक बनानें वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी। इसके साथ - साथ स्मृति मंधाना भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बनी जिन्होंने वूमन वर्ल्ड कप में किसी मैच के दौरान पहले दस ओवर के अंदर सिक्स लगाने का कारनामा किया हो।