कांग्रेस का अाराेप, अमरीका से बिना आश्वासन के लौटे PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 30-06-2017 12:53:44 pm | 11769 Views | 0 Comments
#

नई दिल्लीः कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका यात्रा से भारतीय सूचना प्रोद्योगिकी विशेषज्ञों के हितों को लेकर कोई ठोस आवश्वासन लेकर नहीं लौटे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल में  मोदी अमरीका गए और दोनों देशों के बीच हुई वार्ता के बाद जो साझा बयान दिया गया उससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के हितों के लिए अमरीका से कोई समझौता नहीं किया और वह खाली हाथ लौटे हैं।  

उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति करार दिया और आरोप लगाया कि रोजगार संबंधी एच1बी वीजा को लेकर मोदी ने अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा, जिसके कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। शर्मा ने कहा कि भारत को इस संबंध में अमरीका से पुख्ता आश्वासन लेकर आना चाहिए था, लेकिन मोदी भारतीय पक्ष को अमरीका के समक्ष प्रभावी तरीके से रखने में असफल रहे हैं, जिससे भारतीय हितों को नुकसान पहुंचा है। प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अमरीका को खुश करने के लिए भारत सरकार ने कुछ जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों को लेकर भी समझौता किया है। इससे भारतीय दवा कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।