अभिजीत बनर्जी से मिले प्रधानमंत्री मोदी , सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करने से बचे अभिजीत

By Tatkaal Khabar / 22-10-2019 01:28:20 am | 11699 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार सम्मानित अभिजीत बनर्जी से मुलाकात की। नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मजाक किया कि मीडिया उनसे कैसे “मोदी विरोधी” बयान निकलवाने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बनर्जी ने अर्थव्यवस्था से जुड़े सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और सरकार की नीतियों पर टिप्पणी करने से परहेज किया। 

बनर्जी से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार मुलाकात। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जज्बा सबके सामने है। हमने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” वहीं, बनर्जी से जब पूछा गया कि आर्थिक मंदी से जुड़ी उनकी टिप्पणी को लेकर बहस चल रही है और ऐसे में वह प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “मेरी सौहार्द्र और अच्छी मुलाकात रही। प्रधानमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि कैसे मीडिया मुझे मोदी-विरोधी बातें कहने के लिए जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। वे टीवी देख रहे थे और वे आप लोगों को देख रहे थे। और, वे जानते हैं कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं।”


अभिजीत के साथ उनकी पत्नी एस्तेय डिफ्लो और माइकल क्रेमर को भी इस अवार्ड के लिए चुना गया था। अभिजीत पीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरी बहुत सौहार्दपूर्ण और अच्छी मुलाकात हुई। पीएम मोदी ने बातचीत की शुरुआत एक मजाक के साथ की कि कैसे मीडिया मुझे मोदी विरोधी बातें करने लिए उकसाएगा। 

प्रधानमंत्री टीवी देखते हैं और उनकी हर चीज पर नजर रहती है, वे मीडिया वालों को देख रहे हैं। वे टीवी देख रहे हैं और आप लोगों को भी देख रहे हैं। उन्हें पता है कि आप लोग क्या करने की कोशिश में हैं। अभिजीत से किसी पत्रकार ने देश की आर्थिक सुस्ती के हालात पर उनके बयान के बाद हुई पीएम से मुलाकात पर टिप्पणी करने को कहा था। 

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अभिजीत से मुलाकात की जानकारी दी। मोदी ने लिखा कि नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी से शानदार मुलाकात रही। मानव सशक्तीकरण के लिए उनका जुनून दिखता है।