JAMMU &KASHMIR अनंतनाग में घिरा टॉप लश्कर आतंकी, क्रॉस फायरिंग में एक महिला की मौत

By Tatkaal Khabar / 01-07-2017 08:02:56 am | 10413 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एसएचओ फिरोज डार की शहादत के जिम्मेदार लश्कर कमांडर बशीर लश्करी को घेर लिया है। दरअसल, भारतीय सेना को ख़बर मिली थी कि अनंतनाग में एक घर के अंदर 2-3 आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स और अनंतनाग पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरु करते हुए घर पहुंचे। घर के अंदर पुलिस को ताहिरा नाम की एक महिला और बुज़ुर्ग मिले, जिन्हें आतंकियों ने घेर रखा था। पुलिस को देखते ही आतंकियों ने गाेलीबारीशुरू कर दी। जिसके बाद सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस दाैरान गोलीबारी में ताहिरा नाम की एक महिला की मौत हो गई।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लश्कर आतंकी बशीर सुरक्षाबलों के हाथ से बचकर निकल गया था। पुलिस और राष्ट्रीय रायफल्स ने अनंतनाग जिले में सोफ कोकरनाग गांव को लश्कर आतंकी बशीर की उपस्थिति के इनपुट के बाद घेर लिया था। लेकिन बशीर अपने 2 साथियों के साथ बचकर भाग निकला।