पुलवामा में मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी

By Tatkaal Khabar / 04-07-2017 05:16:18 am | 10412 Views | 0 Comments
#

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में आज एक और आतंकवादी ढेर हो गया। अभियान का आज दूसरा दिन है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह एक और आतंकी मारा गया, उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में खोज अभियान अभी जारी है। सुरक्षा बलों ने सोमवार को पुलवामा के बाहमनू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद वहां एक खोज अभियान शुरू किया था। खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभियान के दौरान सोमवार को सेना के दो कर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए।