INX मीडिया केस: दिल्ली हाईकोर्ट में P चिदंबरम ने दाखिल की जमानत याचिका
पूर्व वित मंत्री पी चिदंबरम (P. Chidambaram) ने आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में जमानत याचिक दायर की है. चिदंबरम ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े मामले में यह जमानत याचिका दायर की है. बीते मंगलवार को उन्हें सीबीआई से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सशर्त जमानत दी थी.
पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अक्टूबर से को हिरासत में लिया था. सीबीआई ने 15 मई 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमें आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की ओर से मिली मंजूरी में गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया था. उस दौरान चिदंबरम वित्त मंत्री थे. सीबआई ने इस मामले में चिदंबरम को 21 को गिरफ्तार किया था.