शिवसेना विधायक दल के एकनाथ शिंदे बने नेता,पार्टी को डिप्टी CM और 16 मंत्रियों का मिला ऑफर
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया. आदित्य ठाकरे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था जिस पर विधायकों ने मुहर लगा दी. एकनाथ दोबारा विधायक दल के नेता चुने गए हैं. अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, सुभाष देसाई, दिवाकर राउते, रामदास कदम और सभी विधायक आज दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे.
इस बीच बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्मूले पर मचे घमासान के बीच सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मुंबई दौरे में सरकार बनाने के फॉर्मूले पर मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की तरफ से शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद के साथ 8 कैबिनेट मंत्री पद और 8 राज्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया है.