कांग्रेस ने बोला हमला जीएसटी दरों के बहाने केन्द्र सरकार पर
लखनऊ। कांग्रेस ने जीएसटी दरों को लागू किए जाने पर केन्द्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यूपीए सरकार ने वर्ष 2011 में जब जीएसटी को अधिकतम 14 प्रतिशत की दर से लागू करने की योजना बनाई थी तो उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका जबरदस्त विरोध किया था, जबकि आज वही जीएसटी 28 प्रतिशत की दर से लागू करके सरकार द्वारा संसद में जश्न मनाया जा रहा है। इससे भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैये और जनविरोधी नीति का पर्दाफाश हो गया है, अब जनता सरकार से इसका हिसाब लेगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने अपने बयान में कहा है कि आजादी मिलने से अब तक तीन बार आधी रात को जश्न मनाया गया है, जिसमें पहली बार जिस दिन आजादी मिली। दूसरी बार आजादी के पच्चीस वर्ष और तीसरी बार पचास वर्ष पूरा होने पर जश्न मनाया गया। जीएसटी लागू करने के लिए आधी रात को जश्न मनाना आजादी मिलने के जश्न का बड़ा अपमान है। केन्द्र की मोदी सरकार को शायद यह आभास नहीं है कि यह आजादी कितने त्याग, बलिदान और संघर्ष से मिली है, उसकी तुलना जीएसटी से करना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अधिकतम कर सीमा 28 प्रतिशत करने से जहां सभी वर्गों को घोर आर्थिक कठिनाई होगी, वहीं केवल सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए आम जनता के हितों पर कुठाराघात करने में जरा भी संकोच नहीं कर रही है।