Airtel और Vodafone Idea के इन यूजर्स को नहीं चुकाने होंगे नए Tariff के ज्यादा पैसे
Airtel और Vodafone Idea ने अपने रिचार्ज प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है जो लागू भी हो गई है। इसके बाद से अब एयरटेल और वोडाफोन यूजर्स को पहले के मुकाबले काफी ज्यादा पैसे देने होंगे। हालांकि, रिचार्ज प्लान्स या टैरिफ्स में यह बढ़ोतरी कुल 42 प्रतिशत है लेकिन ग्राहकों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ने लगा है। इसके ग्राहकों के पास अब इन रिचार्जेस को करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हालांकि, उसे यह तय करना है कि उसे कम समय के रिचार्ज करवाने हैं या लॉन्ग टर्म रिचार्ज उसके लिए सही होंगे। इन दोनों के अलावा फिलहाल Jio ने अपने टैरिफ प्लान्स की कोई घोषणा नहीं की है और यह 6 दिसंबर को घोषित होंगे।
इन सब के बीच Airtel और Vodafone Idea कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन पर इस सारी कवायद का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। यह यूजर पहले की ही तरह अपने पुराने खर्च पर कॉलिंग और इंटरनेट का फायदा लेते रहेंगे। हर यूजर पर मिलने वाले औसत रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने यह टैरिफ बढ़ाए हैं और इसका सीधा असर प्रीपेड फोन यूजर्स पर पड़ा है। लेकिन दूसरी तरफ इन्ही टेलीकॉम कंपनियों के पोस्टपेड यूजर्स इससे अनछुए रह गए हैं।