मुशर्रफ की सजा से पाक सेना नाखुश...

By Tatkaal Khabar / 18-12-2019 02:45:33 am | 19652 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ की सजा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को अपनी पार्टी की कोर कमेटी की आपातकालीन बैठक बुलायी है. इससे एक दिन पहले वहां की शक्तिशाली सेना ने कहा था कि इस फैसले से सशस्त्र बलों में दर्द और पीड़ा है.

बैठक में सेना प्रमुख की सेवाओं के विस्तार और चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य सदस्यों की नियुक्ति से संबंधित कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा होगी. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सूत्रों ने बताया कि खान मुशर्रफ की सजा के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि खान ने विपक्ष में रहते हुए देशद्रोह के मामले में मुशर्रफ की सजा का समर्थन किया था. कई स्थानीय समाचार चैनल लगातार उनके पुराने साक्षात्कार के अंश दिखा रहे हैं. खान मंगलवार को ‘वैश्विक शरणार्थी मंच' की बैठक में शामिल होने जिनेवा गये थे, जब पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ के अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय बीमार पूर्व सेना प्रमुख को देशद्रोह का दोषी पाया और मौत की सजा सुनायी. मुशर्रफ इस समय दुबई में रह रहे हैं.