स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाएं, एक दिन पहले नहींः केंद्र
स्वतंत्रता दिवस के आयोजन एक दिन पहले नहीं बल्कि 15 अगस्त को ही किये जाएं, लोगों को इस बाबत प्रोत्साहित करने के लिए सरकार एक अभियान चला रही है। देखा गया है कि कई शिक्षण संस्थान और संगठन 14 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस समारोह मना लेते हैं। भारत की स्वतंत्रता के 70 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र की बड़ी योजनाओं के तहत एक नोडल मंत्रालय के रूप में काम कर रहे पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि यह बात देखने में आई है कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होने की वजह से कई जगहों पर इसका समारोह 14 अगस्त को मनाया जाता है। इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का विचार आया।
अखबारों में विज्ञापन और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाकर इस अभियान को चलाने की जिम्मेदारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय की होगी। पर्यटन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'कई स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान 15 अगस्त से एक दिन पहले इसका समारोह मनाते हैं और स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टी रखते हैं। हम ऐसे संस्थानों से अनुरोध करना चाहते हैं कि ऐसा नहीं करें। यह अपनी आजादी का 70वां वर्ष है और पूरे देश को मिलकर इसकी खुशी मनानी चाहिए।' अधिकारी के मुताबिक अभियान की अंतिम योजनाओं को आने वाले कुछ दिनों में वरिष्ठ मंत्रियों का एक समूह अंतिम रूप देगा।