कैश के संकट पर PAC में बोले उर्जित पटेल, जल्द दूर होगी किल्लत...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने शुक्रवार को संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी को बताया कि जल्द ही कैश की किल्लत दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद कैश की किल्ल्त को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने देश में डिजिटल पेमेंट का बढ़ावा दिया है। आरबीआई गवर्नर ने पीएसी को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैश की किल्लत को दूर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद शहरी इलाकों कैश का संकट लगभग दूर हो चुका है। उर्जित पटेल के साथ इस बैठक में डिप्टी गवर्नर भी पीएसी के सामने पेश हुए थे। पटेल ने बताया कि नोटबंदी का जीडीपी पर थोड़े समय के लिए असर पडुा है पर लंबे समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन को बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं बैंकों और सर्विस देने वालों की ऑन लाइन ट्रांसजेक्शन कीमत को कम करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पटेल पीएसी के सामने पेश हुए थे और वहां उनसे पूछा गया थ कि नोटबंदी के बाद आम आदमी को हो रही दिक्कतों को कम करने के लिए क्या कदम उठा रही है। हालांकि उन्होंने समिति के कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे और बताया था कि नोटबंदी के बाद 9.2 लाख करोड़ के नए नोट बाजार में आ गए हैं।