6 साल में पहली बार इतना बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

By Tatkaal Khabar / 05-07-2017 10:43:26 am | 10009 Views | 0 Comments
#

जीएसटी लागू होने के बाद सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर महंगा हो गया है. पिछले 6 साल में पहली बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में एकमुश्‍त 32 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.
जीएसटी लागू होने के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 477.46 रुपये हो गया है, जबकि पहले 446.65 रुपये था.

दिल्ली के अलावा कोलकाता में एलपीजी का दाम 31.67 रुपये बढ़कर 480.32 रुपये हो गया है. चेन्नई में 31.41 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो चुका है. पुराने इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम में अलग-अलग फैक्‍ट्री गेट शुल्क या सेल्स टैक्स लगता था. इस व्यवस्था में एलपीजी पर देश में जीरो उत्पाद शुल्क था.
दिल्ली के अलावा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कुछ पूर्वोत्तर के राज्यों में वैट या बिक्रीकर जीरो था, जबकि दूसरे राज्यों में यह एक से 5 फीसदी था.