गोपालकृष्ण गांधी को हरा कर देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बधाई
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुने गये. भैरो सिंह शेखावत के बाद वे आरएसएस पृष्ठभूमि के दूसरे उपराष्ट्रपति हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को दोगुणे से अधिक वोटों से हराया. वेंकैया नायडू आंध्रप्रदेश के नेल्लूर के रहने वाले हैं. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और वाजपेयी युग से ही संगठन में अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
नायडू ने यूपीए के गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोट से हराया। इस बार के उप राष्ट्रपति चुनाव में 98.21 फीसदी मतदान हुआ. 760 वैध वोट में से वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को सिर्फ 244 वोट ही मिले। जीत के लिए 381 वोट की जरूरत थी.
14 सांसदों ने नहीं डाला वोट
कुल 785 में से 771 सांसदों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. जबकि 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला. कांग्रेस और भाजपा के दो-दो, आईयूएमएल के दो, टीएमसी के चार, एनसीपी का एक, पीएमके का एक और एक निर्दलीय सांसद ने मतदान नहीं किया. भाजपा के विजय गोयल और सांवरलाल जाट जबकि कांग्रेस की मौसम नूर और रानी नाराह ने अपना वोट नहीं डाला.