गुजरात राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस ने दो वोट अमान्य करने की मांग की,अब तक शुरू नहीं हुई वोटों की गिनती

By Tatkaal Khabar / 08-08-2017 02:59:55 am | 14171 Views | 0 Comments
#

अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर गिनती में विलंब हो गया क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा कर अपनी पार्टी के दो विधायकों के वोट अमान्य करने की मांग की जिन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने का दावा किया है. वोटों की गिनती शाम पांच बजे से होनी थी. गुजरात राज्यसभा चुनाव का ये मुद्दा चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है.दोनों पार्टियां शिकायत लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंच गई हैं.
कांग्रेस ने दो विधायकों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है जिसे लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग में बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक के फैसले के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो पाएगी.
आपको बता दे कौन कौन है मैदान में ?
बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस से सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं.
बीजेपी दावा कर रही है कि उनकी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय है. वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले शंकर सिंह वाघेला ग्रुप के सात और एक कांग्रेस विधायक की क्रॉस वोटिंग से अहमद पटेल की राह मुश्किल हो गयी है.
कांग्रेस का दावा है कि शंकर सिंह वाघेला गुट के दो विधायक -राघवजी पटेल और भोला गोहिल ने अपने मतपत्र कांग्रेस एजेंट शक्ति सिंह गहलोत और भाजपा एजेंट को दिखाए और इस तरह उनके वोट अमान्य हो गए हैं .पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘उन्होंने भाजपा को वोट दिया है. मतपत्र मुझे दिखाने के बाद उन्होंने अमित शाह की तरफ भी मतपत्र लहराए और इसका वीडियो भी मौजूद है.’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘...पीठासीन अधिकारी डी एम पटेल दबाव में हैं. हम वीडियो की आधिकारिक प्रति की मांग करेंगे और अगर वीडियो से छेड़छाड़ होती है तो हम उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे.’