iPhone को एंड्रायड फोन में बदल देगा यह ‘स्मार्ट केस’

By Amitabh Trivedi / 06-08-2017 02:45:27 am | 15123 Views | 0 Comments
#

अाज भारत देश में तकनीक का इतना विकास हो चूका है  कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में अाने वाली कई मुश्किले कम होती जा रही है। इसी के तहत यदि आप आईफोन का उपयोग करते हैं, लेकिन एंड्रायड फीचर्स का प्रयोग करना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक नया ‘स्मार्ट केस’ आया है, जिससे अापकी यह परेशानी हल होगी। दो सिम को सपोर्ट करने वाला यह ‘स्मार्ट केस’ आईओएस और एंड्रायड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जानकारी के मुताबिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म येरहा डॉट कॉम ने ‘मीसूट’ नामक एक आईफोन केस लांच किया है।
 
बता दें कि 9,990 रुपए की कीमत के मीसूट केस को आईफोन 6 और 6एस पर उपयोग किया जा सकता है। इसमें 1,700 mAh क्षमता की बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा इसमें 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह डिवाइस लाइटिंग पोर्ट की मदद से आईफोन से कनेक्ट होता है और ‘एप्स’ लांचर के साथ आईफोन पर एंड्रायड ओएस चलता है