दिमाग के ऑपरेशन के दौरान भी बांसुरी बजाई

By Tatkaal Khabar / 04-04-2018 05:46:44 am | 16844 Views | 0 Comments
#

न्यू यॉर्क। पिछले मंगलवार को जब डॉक्टर्स ब्रेन सर्जरी कर रहे थे तब मरीज एना हेनरी पूरी तरह से होशो हवाश में थीं। इतना ही नहीं, एक पेशेवर बांसुरी वादक एना ने ऑपरेशन के दौरान बांसुरी भी बजाई। यह ऑपरेशन अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित मेमोरियल हरमन हॉस्पिटल में किया गया था। वे यहां एक ऐसे वंशानुगत बीमारी का इलाज कराने आई थीं जिसके चलते उनके हाथ कांपते थे और वे बांसुरी बजाने में बहुत परेशानी महसूस करती थीं ह्यूस्टन के एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भर्ती जब एना हेनरी के दिमाग की सर्जरी चल रही थी और वे इसीपिछले मंगलवार को जब डॉक्टर्स ब्रेन सर्जरी कर रहे थे

दौरान डॉक्टरों को बांसुरी की धुन सुना रही थीं। दरअसल, एना के हाथ में वंशानुगत रोग के कारण कंपन के झटके लगते थे। डॉक्टर उनके मस्तिष्क को सर्जरी के जरिए हाथों के कम्पन को कम करना चाहते थे। डॉक्टर चाहते थे एना जागती रहे, ताकि वह जांच सकें कि जो उपचार उन्हें दिया जा रहा है वह सही है या नहीं एना ऑपरेशन के दौरान बांसुरी बजा रही थीं, ताकि वह खुद भी अपनी क्षमता जांच सकें क्योंकि वे एक पेशेवर बांसुरीवादक भी हैं। ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने एना को झटकों में आराम पहुंचाने के लिए उनके मस्तिष्क में इलेक्ट्रोड्स स्थापित किए। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा रिकॉर्ड वीडियो में नर्स और डॉक्टरों को एना के बांसुरीवादन पर प्रोत्साहित करते हुए देखा व सुना जा सकता है एना के हाथ में बचपन से झटके लगते थे और वह इससे लगातार लड़ती आ रही थीं। एना का कहना था कि अब वह थक चुकी थीं और उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब हो रही थी। इसलिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा।