कास्मेटिक के बाद अब गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में उतरेगी पतंजलि
बाबा रामदेव ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में उतरेगी। एडवर्टाइजिंग एजेंसीज असोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) द्वारा आयोजित गोवा फेस्ट-2018 में रामदेव ने कहा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अपनी कंपनी की जींस बाजार में कब ला रहे हैं? तो हमने अपने परिधान पेश करने का निर्णय किया है। हम पारंपरिक परिधानों के साथ, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े अगले साल तक बाजार में उतार देंगे।'
उन्होंने यह भी घोषणा की कि कंपनी स्पोर्ट्स और योग गारमेंट के बिजनेस में भी उतरेगी। पतंजलि ने बीते साल ही ‘स्वदेशी’ लाइन के तहत गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस प्लान का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा, ‘मैं कैमरे पर आता हूं और अपने ब्रांड के लिए कैंपेन करता हूं। हम लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। हमारे एड कैंपेन में बड़े फेस नहीं होने के बावजूद हमारे ब्रांड को लोगों ने स्वीकार किया है।’ उन्होंने दावा किया कि अपनी नॉलेज बेस्ड एडवर्टाइजिंग के कारण पतंजलि ब्रांड पहले ही मार्केट में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा, ‘हम मल्टी नेशनल कंपनियों की तरह ग्लैमर के बजाय नॉलेज बेस्ड एडवर्टाइजिंग को बढ़ावा दे रहे हैं।’